मुकेश कश्यप
कुरुद।गुरुवार रात्रि महानवमी पर कुरुद खेल मेला मैदान में नगर दशहरा उत्सव समिति द्वारा आयोजित हो रहे कार्यक्रम की श्रृंखला में राजेश साहू लोकप्रयाग राजिम की लोकसांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति ने देर रात तक लोगो को बांधे रखा।राजेश साहू व उनकी टीम ने लोक परंपरा से जुड़ी लोकगीतों एवं मनमोहक नृत्यों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
इस कार्यक्रम में “कोरोना योद्धा फ़्रंट लाइन” मुख्य अतिथि डा. हेमराज देवांगन वरिष्ठ चिकित्सक सिविल अस्पताल कुरूद थे। अध्यक्षता डा. रोहित पांडे टीकाकरण प्रभारी कुरूद ब्लांक ने की।अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में सांस्कृतिक आयोजन “लोक प्रयाग राजिम” के माटी पुत्र संचालक राजेश साहू एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में फ़्रंटलाइन के कोरोना योद्धा समस्त नर्सिंग स्टाफ़ के सदस्य मे डा. सुशांत जांगडे, निर्मला देवांगन , नेमा मार्कण्डेय , पूर्णिमा पवार , कीर्तिबाला साहु , घनश्याम बंजारे , प्रबल सैमुअल , ओम साहू भगवती साहू , अन्नू सिन्हा , ओम भारती , अनामिका ठाकुर , नीलम कुर्रे ,दुर्गेश्वरी साहु , चित्रलेखा साहु , सत्यभामा नेताम , दीपिका सेन , आनंद मार्कण्डेय , डिगेन्द्र बंजारे , लिलेश्वर साहु के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर नगर दशहरा उत्सव समिति के महासचिव भानु चन्द्राकर ने समिति की ओर से स्वास्थ्य फ़िल्ड से फ़्रंटलाइन कोरोना योद्धा कुरूद क्षेत्र के समस्त सदस्यों का स्वागत-अभिनंदन किया, साथ ही महोत्सव से जुड़े महोत्सव संचालन समिति के मुख्य संरक्षक अजय चन्द्राकर सहित समस्त सदस्यों एवं सहयोगियों का एवं नगर क्षेत्र के समस्त श्रद्धालु-कला प्रेमियों का आभार व्यक्त करते हुए कुरूद के पावन भूमि में धर्म और संस्कृति के पारंपरिक भाईचारे को मज़बूत करने के लिए सबके सहयोग हेतु अपील करते हुए आश्वस्त किया।श्री भानु ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा एकीकृत नगर दशहरा उत्सव का आज महोत्सव के रूप में 22 वर्ष पूर्ण कर रहे है, बहुत जल्द रजत जयंती वर्ष में इसकी भव्यता और दिव्यता पुरे प्रदेश में आकर्षण का केन्द्र होगा।कार्यक्रम का संचालन प्रभात बैस जी ने किया।
इस अवसर पर बड़ी सँख्या में आए नगर सहित ग्रामीण अंचल के लोगो ने देर रात तक हुए इस मनमोहक कार्यक्रम में मनोरंजन किया।कार्यक्रम के सफल संचालन में नगर दशहरा महोत्सव समिति के समस्त सदस्यों की सहभागिता रही।
एक टिप्पणी भेजें