कुरुद में हुआ माँ चंडी और शीतला का जंवारा विसर्जन,भक्तों में उमड़ा आस्था का सैलाब

 


मुकेश कश्यप

कुरुद। शुक्रवार को कुरुद में नगर की अधिष्ठात्री देवी माँ चंडी ,माँ शीतला सहित विभिन्न स्थानों में स्थापित ज्योत जंवारा की विसर्जन यात्रा निकली।परंपरानुसार सर्वप्रथम चंडी मंदिर से जंवारा यात्रा निकाली गई तदुपरांत शीतला मंदिर और अन्य स्थानों के जंवारा के साथ गांधी चौक , बजरंग चौक और नया तालाब में विराजी आदिशक्ति माँ दुर्गा की प्रतिमाएं पारंपरिक सेवागीतो से सुसज्जित होते हुए गांधी चौक ,बजरंग चौक मार्ग से होते हुए विसर्जन के लिए पारंपरिक जलशन तालाब पहुंची।जहां अंतिम पूजा अर्चना के साथ जगतजननी माता रानी को नम आंखों से विदाई दी गई।

          इस अवसर पर नगर के जनप्रतिनिधियों ,गणमान्यजनो सहित स्थानीय व ग्रामीण अंचल से बड़ी संख्या में पधारे माता के भक्तों में अपार श्रद्धा व भक्ति रस का संचार देखने को मिला।सभी ने जय माता दी के बोल के साथ माता को विदाई देकर जनकल्याण की कामना की।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने