मगरलोड तहसीलदार विवेक गोहिया ने कार्यभार सम्हाला

  


पवन निषाद

मगरलोड।मगरलोड तहसील का कार्यभार तहसीलदार विवेक गोहिया ने सम्हाला लिया है ।उन्होंने पेंडिंग न्यायालीन प्रकरणों के साथ किसानों की समस्याओं  का निराकरण प्राथमिकता एवं शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने की बात कही है। चर्चा में बताया कि इससे पहले भखारा तहसील में प्रभारी तहसीलदार के पद पर पदस्थ थे।हाल ही में हुए प्रमोशन से तहसीलदार बने है।

प्राथमिकता से पूछे जाने पर श्री गोहिया ने कहा यहाँ विभिन्न मामलों के पेंडिग पड़े न्यायालीन प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने का प्रयास करेंगे ताकि पक्षकारो को बार बार भटकना न पड़े।ज्ञात हो कि तहसीलदार हेमलता डहरिया के तबादला के बाद नायब तहसीलदार रमेश कुमार मंडावी  प्रभार में थे।जिससे राजस्व मामले ठंडे बस्ते में चला गया था।जिससे अब तेजी आएगी।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने