पंडित सुंदरलाल शर्मा ने अपने कार्य एवं प्रेरणा से पूरे देश के जनता को जागरूक किया:गिरीश साहू

 


 चन्द्रसूर में आजादी की अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया


 पवन निषाद

मगरलोड।शासन के निर्देशानुसार आजादी के 75 वें वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। पुरखा के सुरता थीम पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुड़ेनी में संध्याकालीन मशाल रैली निकाली गई। इस तारतम्य में राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुड़ेनी कार्यक्रम अधिकारी राजू राम साहू व्याख्याता एवं छात्र स्वयं सेवकों द्वारा छ.ग की स्वप्नदृष्टा एवं गांधी पंडित सुंदरलाल शर्मा के गृह ग्राम चन्द्रसूर में मार्च पास्ट करते हुए तिरंगा झंडा एवं मशाल रैली निकाली।


साथ ही वरिष्ठ नागरिक एवं बुजुर्गों का सम्मान प्रदान किया गया।तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत पंडित सुंदर लाल शर्मा के प्रतिमा की पूजा अर्चना माल्यार्पण एवं अमर शहीदों की पूजा-अर्चना से हुई। मुख्य अतिथि कुसुमलता तोषण साहू जिला पंचायत सदस्य थी। विशिष्ट अतिथि डॉ गिरीश साहू सभापति जपं मगरलोड ने कहा कि पंडित सुंदरलाल शर्मा देश की राजनीतिक,सामाजिक सांस्कृतिक विरासत,साहित्य, कला, अध्यात्मिक, शैक्षणिक सभी दिशाओं में अतुलनीय योगदान करते हुए अपने कार्य एवं प्रेरणा से पूरे देश के जनता को प्रेरित एवं जागरूक कियाl 

शिक्षक कोमल साहू ने पंडित सुन्दर लाल शर्मा जी के जीवनी को सुनाया गया।पुनाराम साहू प्रधानपाठक बुड़ेनी ने नि:स्वार्थ भाव से देश व समाज की सेवा करने का आह्वान किया।शिक्षक भागीरथी सोनकर ने देश भक्ति की भावना जागृत करने गीत सुनाया। 


सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वागत नृत्य- नेहा एवं साथी, राजकीय गीत अरपा पैरी के धार भारती ग्रुप, हमर सुघ्घर  छत्तीसगढ़ तुलसी साहू एवं साथी, देशभक्ति रिमिक्स- पहलाद एवं साथी, बारहमासी गीत ज्योति एवं संतोषी, राउत नाचा नृत्य पायल एवं साथी, गौरी गौरा नृत्य हाई स्कूल  बुड़ेनी के छात्राओ द्वारा प्रस्तुत किया गया। सरपंच ग्राम पंचायत चन्द्रसूर ग्राम विकास समिति , प्रधानपाठक पुनाराम साहू, उपसरपंच अश्वनी साहू, गोकुल साहू एवं अतिथियों ने नगद पुरस्कार प्रदान कर प्रतिभागी बच्चों का हौसला बढ़ाया l संकुल केन्द्र बुड़ेनी के समन्वयक आरके सोनी ने आयोजन के लिए ग्राम पंचायत चन्द्रसूर का आभार ब्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन कंवल राम साहू शिक्षक ने किया।इस दौरान चन्द्रसूर सरपंच ,पंच,संकुल केंद्र बुड़ेनी के प्राचार्य एवं शिक्षक, छात्र- छात्राएं, बुड़ेनी, चंदना, चन्द्रसूर के ग्रामीण जन उपस्थित थे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने