वतन जायसवाल
रायपुर। अक्सर ही विवादों में रहने वाले आईपीएस अधिकारी उदय किरण को इस बार की करतूत भारी पड़ गई मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तत्काल नरायणपुर पुलिस अधीक्षक पद से हटाने के आदेश दिया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि पुलिस अधिकारियों से अपेक्षा होती है कि वे अपराधियों से सख़्त व्यवहार करें।अमर्यादित होकर मातहत कर्मचारी के साथ मारपीट करना क्षमा योग्य नहीं है।
असंयमित व्यवहार करने वाले नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक को हटाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
बता दें कि इस घटना से सर्व आदिवासी समाज भी उद्वेलित था और उन्होंने कार्रवाई की मांग की थी।
एक टिप्पणी भेजें