मशाल यात्रा के धमतरी आने पर निज ग्राम बिरेतरा के वीर सैनिक सुकलाल साहू का सम्मान
धमतरी। सन 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध में जिस जोश के साथ भारत के वीर सैनिकों ने पाकिस्तान को युद्ध में हराया, उस स्वर्णिम पल को कुछ दिनों में 50 वर्ष पूरे होने वाले हैं, उस स्वर्णिम पल को मनाते हुए उन वीर सैनिकों को शत-शत नमन कर धमतरी में मशाल यात्रा के पहुंचने पर विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने निज ग्राम बिरेतरा के वीर सैनिक जिन्होंने इस युद्ध में मजबूती के साथ खड़े होकर लड़ाई लड़ी सुकलाल साहू का सम्मान विधायक ने किया।
श्रीमती साहू ने कहा कि देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिक जिन्होंने देश की उन सभी प्रहरियों को कोटि-कोटि प्रणाम करती हूं, जो हमारी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व जीवन लगा दिए। हमारी भारतीय सेना ने हमेशा सीमा की सुरक्षा के लिए समर्पण, निष्ठा और सजगता से तैयार रहते हैं। इन्ही भारतीय सैनिकों के कारण आज हम सब भारतीय पूर्ण रूप से अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैैं। सन 1971 युद्ध के ऐतिहासिक जीत के नायको की वीरता, भारत के वीरों के शौर्य और बलिदान को नमन करती हूं।
एक टिप्पणी भेजें