प्रशासन से नहीं मिली अनुमति सड़क पर खूबलाल ने किसानों से की चर्चा

 


भूपेंद्र साहू

धमतरी।तहसील कार्यालय के पास स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक को व्यवस्थित कंपोजिट बिल्डिंग में खोलने के साथ ही डूबान क्षेत्र वासियों के लिए भी शाखा खोलने की मांग को लेकर 25 अक्टूबर को जिला पंचायत सदस्य खूब लाल ध्रुव द्वारा कुकरेल में किसान महापंचायत रखा गया था। जहां पर अपेक्षाकृत कम किसान पहुंचे। पहले स्कूल के ग्राउंड में यह कार्यक्रम तय किया गया था । जहां पर पंडाल लगाकर तैयारी की गई थी, लेकिन इसे प्रशासन द्वारा हटा दिया गया।


 खूबलाल ध्रुव ने बताया कि बैंक खोलने के लिए वह सभी तरफ से प्रयास करेंगे।कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार से  4 दिन पहले से अनुमति मांगा था, लेकिन उन्होंने हमारे अनुमति नहीं दिया, लेकिन डुबानवासियों ने बता दिया, कि रोड में भी  चर्चा परिचर्चा होता है। बैंक तो खुलेगा और किसानों के सम्मान में कोई कमी नहीं आएगी। किसान का सम्मान जनप्रतिनिधियों का सम्मान है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने