गांजा के साथ एक आरोपी रंगे हाथ पकड़ाया

  


सांकरा डीपीएस स्कूल के पास आम रोड में आरोपी के कब्जे से 660 ग्राम गांजा बरामद


धमतरी। थाना प्रभारी अर्जुनी गगन बाजपेई को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम सांकरा डीपीएस स्कूल के पास आम रोड़ में ढावल राम साहू नामक व्यक्ति  गांजा जैसे मादक पदार्थ की अवैध रूप से बिक्री कर रहा ह।उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके दिशा निर्देश में कार्यवाही हेतु थाना अर्जुनी के उप निरीक्षक रमेश साहू अपने स्टाफ व गवाहों के साथ मुखबिर द्वारा बताये हुए स्थान की घेराबंदी करते हुए रेड कार्यवाही की। एक व्यक्ति अपने हाथ में थैला रखा था, जिसकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर पकड़कर नाम-पता पूछने पर अपना नाम ढावल राम साहू 55 वर्ष निवासी सांकरा बताया। मौके पर विधिवत कार्यवाही करते हुए तलाशी लेने पर उसके थैला में गांजा रखे रंगे हाथ मिलने पर मौके पर विधि अनुसार कार्यवाही करते हुए उसके कब्जे से 660  गांजा कीमती 2500/- एवं बिक्री रकम नगदी 450/- को गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त कर सीलबंद किया गया।आरोपी को धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। आरोपी को 

  सम्पूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी अर्जुनी गगन बाजपेई के दिशा निर्देश में उपनिरीक्षक रमेश साहू, आरक्षक सागर मिश्रा, लुकेश सिन्हा, कान्तु ठाकुर एवं रितेश साहू शामिल रहे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने