धमतरी।रुद्री थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक शर्मनाक घटना सामने आई है। पिता ने अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार रुद्री थाना क्षेत्र के अंतर्गत कॉलोनी में निवासरत पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया है। बेटी थाना पहुंचकर अपनी पूरी व्यथा सुनाई। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी राकेश को धारा 376(2)(च)-IPC, 376 (2)(n)-IPC, 376-A-IPC, 376-B-IPC, 377-IPC, 506-IPC, 4-CHL, 5l-CHL, 5m-CHL, 5n-CHL, 6-CHL के तहत गिरफ्तार कर लिया।
रुद्री थाना प्रभारी विनय पम्मार ने बताया कि दुष्कर्म के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें