निगम की महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स की वस्तु स्थिति का जायज़ा लेने कलेक्टर-महापौर ने संयुक्त रूप से किया शहर का सघन दौरा

 



निर्माण कार्यों में तेज़ी लाने कलेक्टर एल्मा ने दिया बल


धमतरी 10 अक्टूबर 2021। कलेक्टर  पी.एस.एल्मा और नगर निगम महापौर विजय देवांगन ने आज निगम के विभिन्न महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स की वस्तु स्थिति और मैदानी स्तर पर उनके क्रियान्वयन में आ रही दिक्कतों को समझने तथा दूर करने का प्रयास करने संयुक्त रूप से शहर के विभिन्न स्थलों का सघन दौरा किया। धमतरी निगम द्वारा प्रस्तावित और निर्माणधीन कार्यों की प्रगति का जहां जायज़ा लिया, वहीं जिन कार्यों में दिक्कतें आ रही उन्हें भी जाना।


निगम अमला के साथ महापौर और कलेक्टर सबसे पहले पोस्ट ऑफिस वार्ड में नागरिक सहकारी बैंक के पीछे मुख्यमंत्री पालिका बाजार योजना के तहत प्रस्तावित मल्टी लेवल पार्किंग सह व्यवसायिक परिसर स्थल का मुआयना किया। दस करोड़ की लागत से बनने वाले इस मल्टी लेवल पार्किंग से शहर में बेतरतीब खड़ी रहने वाली वाहनों के लिए व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी। आयुक्त नगर निगम मनीष मिश्र ने बताया कि तकनीकी स्वीकृति के लिए उच्च कार्यालय भेजा गया है और कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। इस भूमि का कुल रकबा 6226 वर्ग मीटर है। 

इसके अलावा इंडोर स्टेडियम स्थित मुख्यमंत्री धन्वंतरी सस्ती दवाई योजना की प्रगति का जायज़ा भी कलेक्टर ने लिया और इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि इस योजना के तहत मरीजों को जेनेरिक दवाइयां 50% कम दर पर मिलेगी। शहर में दो जगह सस्ती दवा दुकान खोली जानी है, एक इंडोर स्टेडियम और दूसरी सुभाष नगर में प्रस्तावित है। इसी तरह शहर के सीवरेज का पानी को उपचारित करने मुजगहन में निगम द्वारा 30 करोड़ 31 लाख रूपए की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाना है। इस प्लांट की क्षमता 19.60 एमएलडी है। इस पानी का उपचार के बाद सार्वजनिक निस्तार, निर्माण, सिंचाई इत्यादि की सुविधा मुहैय्या हो सकेगी। यहां भूमि आबंटन मिल चुका है। कलेक्टर ने तत्काल पाइप बिछाकर काम शुरू करने के निर्देश निगम के अभियंता को दिए। साथ ही मौके पर मौजूद तहसीलदार धमतरी अर्पिता पाठक को निर्देशित किया कि पुलिया में पड़े मलबे को हटाने के लिए ग्रामीण सड़क अभिकरण के अधिकारियों को निर्देशित करें, जिससे राहगीरों को आवागमन में परेशानी न हो और किसी तरह की दुर्घटना की संभावना से बचा जा सके। फिलहाल सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थल का ड्रेसिंग कार्य जारी है।

  इसके बाद अर्जुनी में 3.56 हेक्टेयर में 634.52 लाख की लागत से प्रस्तावित हाईटेक बस स्टैंड स्थल का मुआयना करते हुए कलेक्टर ने तहसीलदार धमतरी को शासकीय भूमि आबंटन की कार्रवाई जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। पूर्व वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के नजदीक एक और ट्रीटमेंट प्लांट 35 करोड़ की लागत से प्रस्तावित है। यहां कुल तीन ओवरहेड टंकी, जल शुद्धिकरण संयंत्र स्थापित किया जाना है। अब तक एक टंकी बन गई और एक 75% बनी है। कलेक्टर ने स्थल मुआयना करते हुए सीमांकन की कार्रवाई जल्द पूरा करने कहा। इस मौके पर सिहावा चौक में निगम द्वारा अधोसंरचना मद से बनाए जा रहे 500 सीटर क्षमता वाले ऑडोटोरियम सह व्यवसायिक परिसर निर्माण का जायज़ा लेते हुए इसे जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। बताया गया कि पांच करोड़ 16 लाख रूपए के लागत से बनने वाले इस ऑडोटोरियम में भविष्य में शहर के विभिन्न शासकीय, सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सुचारू रूप से आयोजन में उपयोगी रहेगी। इसके अलावा यहां लाइब्रेरी भी बनाई जा रही है। इसमें मनोरंजक, ज्ञानवर्धक, प्रतियोगी परीक्षाएं संबंधी पुस्तकों की व्यवस्था कर विद्यार्थियों को सुविधा दी जाएगी। यह कार्य फिलहाल 30% हुआ है। कलेक्टर ने इसमें भी तेजी लाने के निर्देश दिए।

अंत में महापौर और कलेक्टर ने विंध्यवासिनी मंदिर के पीछे बनाए जा रहे एफोर्टेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट तथा प्रस्तावित गड़कलेवा स्थल का मुआयना किया। यहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 116 आवास बनाए जा रहे हैं। 

 कलेक्टर ने इन सभी कार्यों में तेजी लाने और गुणवत्तापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर निगम अमला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने