वतन जायसवाल
रायपुर। डिप्टी कलेक्टर के घर चोरी करने घुसे चोर को जब वहां कुछ नही मिला तो उसने कलेक्टर के नाम एक छोटा सा नाराजगी भरा पत्र लिख छोड़ा। जो अब सोशल मीडिया में वायरल होने लगा है।
दरअसल मामला है मध्यप्रदेश के देवास जिले का है। डिप्टी कलेक्टर त्रिलोचन सिंह गौड़ को खातेगांव का एसडीएम नियुक्त किया गया था। उनका डिप्टी सरकारी आवास सांसद निवास के बिल्कुल पास है। डिप्टी कलेक्टर कुछ दिन से सरकारी आवास में नही थे। शनिवार को जब एसडीएम अपने आवास लौटे तो उन्होंने ताला टूटा देखा और पुलिस को सूचना दी।
जाँच के दौरान कुर्सी पर उन्हीं की डायरी के पन्ने पर एक छोटा सा पत्र मिला, जिसमें लिखा था “जब पैसे नहीं थे तो लॉक नहीं करना था कलेक्टर”। पत्र देख कर लगता है बड़ी रकम न मिलने से नाराज़ चोर ने यह हरकत की है। कोतवाली पुलिस ने एसडीएम की रिपोर्ट पर 30 हजार नगद, एक अंगूठी,चांदी की पायल और सिक्के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज की है।
एक टिप्पणी भेजें