बुलेट और कार में आमने सामने टक्कर एक की मौत, दो घायल

 


 धमतरी।भटगांव रोड में मंगलवार की रात बुलेट और कार में आमने सामने टक्कर होने से बुलेट चालक सहित 2 अन्य घायल हो गए ।सभी को रक्तदान एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया।जहां एक घायल की मौत हो गई।

 मिली जानकारी के अनुसार गोकुलपुर वार्ड निवासी तामेश्वर साहू उर्फ़ पप्पू पिता रामाधीन अपने दो साथियों के साथ सोरम जा रहा था। तभी भटगांव की ओर से आ रही कार भटगांव से 1 किलोमीटर पहले मोड़ के पास दोनों में टक्कर हो गई।जिसमें तामेश्वर साहू की मौत हो गई।बुलेट सवार 2 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही रक्तदान एंबुलेंस मौके पर पहुंची।घायलों को जिला अस्पताल लाया। जहां डॉक्टर ने तामेश्वर को मृत घोषित कर दिया।मृतक कृषि उपज मंडी में काम करता था। बताया जा रहा है कि कार किसी शासकीय कर्मचारी का है,चालक कौन था इसकी जानकारी नही मिल पाई है।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने