कुरुद में आस्था की ज्योति के साथ शक्ति की उपासना महापर्व नवरात्रि का शुभारंभ

 


मुकेश कश्यप 

कुरुद।गुरुवार को शारदीय नवरात्रि की शुरुआत आज देश भर में माता रानी की पूजा-अर्चना और प्रेममयी भक्ति का आगाज के साथ हो गई है। कुरुद के प्रमुख पंडालों में माता रानी शुभ मुहूर्त में विराजित हो रही है,वंही देवी मंदिरों में ज्योत कलश की स्थापना भी की गई।नगर की अधिष्ठात्री देवी माँ चंडी व काली मंदिर में भक्तों ने मनोकामना ज्योत जलवाए है।शुभमुहूर्त में दोनो स्थानो में माता रानी के आंगन में आस्था के ज्योत जलाकर शारदीय नवरात्रि की शुरुआत की गई।

        नगर सहित अंचल में जगतजननी की स्थापना की तैयारी पिछले क़ई दिनों से जारी थी और आज सुबह से ही माता के भक्तों द्वारा "जय माता दी" के बोल के साथ शक्ति स्वरूपा को स्थापित करने व उसकी पूजा-अर्चना का सिलसिला आज से प्रारम्भ हो गया है।अब अगले नौ दिनों तक माता सेवा और श्रृंगार का मनमोहक वातावरण गूंजता रहेगा।आमजन माता की सेवा में भागी बनेंगे।शारदीय नवरात्रि का यह 9 दिन मान्यताओं के अनुसार काफी पुण्यकारी माना जाता है। माता रानी नौ रूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी ,चंद्रघंटा ,कूष्माण्डा ,स्कंदमाता ,कात्यायनी ,कालरात्रि ,महागौरी एवं सिद्धिदात्री माता जग का कल्याण करने और भक्तों के संकटो को तारने धरती पर आती है।नौ दिनो तक माता सेवा में डूबकर लोग पुण्य के भागी बनते है और जीवन में सरलता ,सहजता और प्रेमव्यवहार का सूत्रपात करते है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने