नहाने गया बालक नहर में डूबा, गोताखोरों की मदद से की जा रही तलाश

 

फ़ाइल

धमतरी। अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सांकरा के मुख्य नहर में मंगलवार को अपने दोस्त के साथ नहाने गया एक बालक नहर में डूब गया। जिसकी तलाश की जा रही है।

 जानकारी के मुताबिक सांकरा निवासी 13 वर्षीय बालक ने छलांग लगाई और नहर में डूब गया। इस दौरान उसका दोस्त नहर से बाहर निकल गया.। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई। सातवीं कक्षा का छात्र छबीलाल ध्रुव अपने दोस्त के साथ मुख्य नहर में नहाने के लिए पहुंचा।जहां दोनों दोस्तों ने छलांग लगाई।इस दौरान छबीलाल का दोस्त नहर से बाहर निकल आया। लेकिन छबीलाल नहर से बाहर नहीं निकल पाया। आसपास के ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।गोताखोर बच्चे की तलाश कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि एक बालक नहर में डूब गया है।जिसकी तलाश गोताखोर के माध्यम से की जा रही है नहर के पानी को रुकवा दिया गया है।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने