वतन जायसवाल
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हो आज आईजी-एसपी कांफ्रेंस हुई। जिसमें उन्होंने निर्देशित किया कि सभी थाना से लेकर आईजी रेंज तक सुचना तंत्र को और भी मजबूत किया जाए। प्रत्येक जिले में सोशल मीडिया पर नज़र बनाएं रखने के लिए विशेष टीम बनाने को भी कहा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के गृह विभाग की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल के दौरान राज्य के पुलिस की छवि षड्यंत्रकर्ता, संगठित गिरोह और वसूली करने वालों के रूप में थी। लेकिन अब हमारी सरकार ने छवि बदल दी है। गृह विभाग ने अच्छा काम किया है।
श्री बघेल ने कहा कि राज्य में नशे का कारोबार पनप न पाए। हुक्का बार पूरी तरह से बंद होने चाहिए। साम्प्रदायिक हिंसा कतई बर्दाश्त नही किये जाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें