अमृत महोत्सव कार्यक्रम में सांसदों को शामिल नहीं करने पर नाराजगी

 


धमतरी।देश के 75 वी वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर शनिवार को रुद्री में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है। जिसमें सांसद चुन्नीलाल साहू और मोहन मंडावी को अतिथि के रूप में शामिल नहीं किया गया है जिस पर भाजपाइयों ने नाराजगी जाहिर की है।


 कलेक्टर पीएस एल्मा को दिए आवेदन में बताया कि यह अमृत महोत्सव कार्यक्रम केंद्र का कार्यक्रम है और इसमें ही क्षेत्र के सांसदों को शामिल नहीं करना उनका अपमान है। जिसका भाजपा निंदा करती है। ज्ञापन सौंपने वालों में सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू, जिला पंचायत सदस्य खूब लाल ध्रुव, शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू, भाजयुमो जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी, अविनाश दुबे आदि थे। खूब लाल ने कहा कि अतिथि क्रम में भी गड़बड़ी हुई है चुने हुए जनप्रतिनिधियों को नीचे रखा गया है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने