मुकेश कश्यप
कुरुद।शक्ति की आराधना के महापर्व नवरात्रि का हर्षोल्लास चारो ओर छाया हुआ है।पूरे देश मे इस त्यौहार की अनुपम छटा बिखरी हुई है।कुरुद नगर में प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी विभिन्न समितियों द्वारा नगर के सार्वजनिक स्थानों में जगतजननी माँ की मनमोहक प्रतिमाएं विराजित की गई है।साल भर में शारदीय नवरात्रि का प्रभाव अपने आप मे विशेष होता है।नौ दिनों तक आमजन माता की सेवा में लगकर पुण्य के भागी बनते है।इस बार भी कुरुद नगर में लोग नवरात्रि उत्सव में श्रद्धाभाव के साथ डूबकर माँ की भक्ति में लीन है और सुख ,शांति एवं जींवन की खुशहाली की कामना लिये माता के सम्मुख अर्जी लगा रहे है।
कुरुद में संजय नगर ,नया तालाब कारगिल चौक , सरोजनी चौक ,पुराना बाजार ,थाना चौक,गांधी चौक ,बजरंग चौक ,धोबनीपारा,पुरानी कृषि मंडी, नया बाजार ,इंदिरा नगर, शंकर नगर ,सूर्य नमस्कार चौक में माता रानी की मनमोहक प्रतिमाएं विराजित की गई है।
इसी तरह देवी मन्दिरो में आस्था के ज्योत प्रज्वलित की गई है।सुबह-शाम माता के भक्तों द्वारा जस सेवा गीतों की मधुर ध्वनि से समूचा वातावरण भक्ति रस से सराबोर हो रहा है।वर्ष भर में नवरात्रि त्यौहार का विशेष महत्व होता है।माता के हर रूप के प्रति समर्पण और प्रेमभाव का प्रतीक यह पर्व लोगो को धर्म भाव से जोड़कर जींवन में त्याग , समर्पण और सद्व्यवहार की संकल्प शक्ति से भर देता है।
एक टिप्पणी भेजें