वतन जायसवाल
रायपुर। दो जिस्म एक जान की कहावत को सच बनाने वाले खैंदा गांव के जुड़वा भाइयों का निधन हो गया। दोनों ही कमर से जुड़े हुए थे। निधन से गांव समेत आसपास शोक छा गया।
बलौदाबाजार-भाटापारा जिला के लवन के समीप स्थित गांव खैंदा के 20 वर्षीय जुड़वा भाई शिवराम और शिवनाथ का शव आज सुबह उनके कमरे में मिला। उनके निधन की खबर पाकर गांव का वातावरण गमगीन हो गया। परिजनों का कहना है कि कल दोनों को बुखार था। जबकि आसपड़ोस वाले इस आत्महत्या बता रहे है।
दोनों भाइयों का वीडियो अक्सर ही वायरल हो जाता है। कुछ समय पहले इनकी दुपहिया चलाते हुए वीडियो वायरल हुआ था। अपने शारीरिक बनावट की वजह से दोनों आसपास ही नही बल्कि देश-विदेश में भी चर्चित थे। अंतर्राष्ट्रीय टीवी शो में भी विशेषज्ञ डॉक्टरों ने इनकी बनावट को जटिल बताया था।
एक टिप्पणी भेजें