ट्रेन से हुआ ट्वीट- "सर हमें एक लड़का परेशान कर रहा है। आईजी डांगी के निर्देश पर तुरंत हुई कार्रवाई


वतन जायसवाल

रायपुर। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर पर सक्रिय रहने वाले पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रतनलाल डांगी ने एक बार फिर मानवता का परिचय देते हुए  रेल यात्रा कर रही बालिकाओं को 10 मिनट के अंदर ही सहायता उपलब्ध कराई। 

 दरअसल कोरबा की 2 बेटियां हावड़ा मेल की AC-3 बोगी में यात्रा कर रही थी इसी दौरान एक युवक उन्हें परेशान करने लगा। लड़कियों ने ट्वीट कर इस घटना की जानकारी पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रतनलाल डांगी को दी। जिस पर श्री डांगी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुंबई रेलवे पुलिस को कार्रवाई करने के लिए कहा। आईजी डांगी से मिले विवरण के तुरंत बाद ही रेल में मौजूद आरपीएफ की टीम उस बोगी में पहुंची। यह घटना जलगांव-भुसावल के बीच हुआ। जीआरपी ने इस मामले में कार्रवाई करने के बाद तुरंत ही आईजी बिलासपुर को रिप्लाई करते हुएबताया कि बच्चियों तक मदद पहुंचा दी गयी है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने