नाबालिक लड़की को भगा ले जाने की शिकायत लेकर बड़ी संख्या में एसडीओपी कार्यालय पहुचे लोग

 


पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग

नगरी।सोमवार को 11 बजे बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, स्वजातीय व ग्रामीण नगरी एसडीओपी कार्यालय पहुचे और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मयंक रणसिंग को एसपी के नाम का ज्ञापन सौपा। चर्चा में पालक ने बताया कि उनकी नाबालिक लड़की को 26 अगस्त की सुबह 10 बजे के आसपास कोटाभर्री निवासी युवक बहला-फुसलाकर कही ले गया है। काफी खोजबीन के बाद लड़की का पता नही चला तो इसकी शिकायत नगरी थाने में किया गया था पर डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाही नही हुई है। 

पालक रविशंकर मरकाम ने बताया कि धमतरी एसपी कार्यालय पहुँचकर घटना की जानकारी भी दी गई है पर अब तक थाना द्वारा लड़के पक्ष से किसी भी सम्बंधित व्यक्ति को पूछताछ के लिए बुलाया नही गया है। पिता का कहना है मेरी लड़की केवल आठवी पढ़ी है और नाबालिक है मैं काफी परेशान हु और लड़के के विरुद्ध कानूनी कार्रवाही चाहता हूँ ताकि मेरी लड़की कैसे है, कँहा है पता चल सके। इस दौरान डोंगरडूला सरपंच फुलेस्वरी नेताम, बटनहर्रा सुरेश नेताम, परसापानी गिरधर मरकाम, हुलार वट्टी, गौतम मरकाम, भगवान सिंह मरकाम, देवलाल कुंजाम, चिंता राम वट्टी, हेमलाल कुंजाम, रामलाल कुंजाम, गौतम वट्टी, उदेराम मरकाम, देवसिंग मरकाम, राजू कावड़े, कृष्णा मरकाम सहित ग्रामीण उपस्थित थे।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने