मुकेश कश्यप
कुरुद। प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार एवं जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी के मार्गदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में ब्लॉक कुरुद के समस्त ग्राम पंचायतों के वार्ड एवं बूथ लेवल कार्यकारिणी के गठन हेतु रविवार को बूथ स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम डिपो गार्डन के बाजू आडिटोरियम भवन में रखा गया इस अवसर पर बूथवार प्रशिक्षण किट का वितरण किया गया और वरिष्ठ कांग्रेसजनो ने सभी कार्यकर्ताओं को बूथ निर्माण का प्रशिक्षण दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खनिज निगम अध्यक्ष व प्रदेश बूथ प्रबंधन प्रभारी गिरीश देवांगन थे।अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना ने की।विशिष्ट अतिथि राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त राज्य अजजा आयोग उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान,पूर्व विधायक लेखराम साहू, कुरुद अध्यक्ष आशीष शर्मा,वरिष्ठ कांग्रेसी सुरिन्दर सिंह दत्ता, गौरीशंकर शुक्ला,प्रहलाद चन्द्राकर,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रमेशर साहू,बसन्त साहू,निरंजन साहू,जिला सचिव घनश्याम चन्द्राकर,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष भरत नहर,ब्लॉक कांग्रेस भखारा अध्यक्ष मुकेश कोसरे,जिला पंचायत सभापति गोविंद साहू,जनपद अध्यक्ष शारदा साहू,उपाध्यक्ष जानसिंग यादव,नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, जिला प्रवक्ता नीलम चन्द्राकर, जिला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर, सुमन सन्तोष साहू, प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव जगजीत कौर ,जनपद सदस्य धर्मपाल साहू,नगर पंचायत सभापति मनीष साहू,एल्डरमैन मनोज अग्रवाल,रमेश पांडेय,रूखमणी साहू,डांडेसरा सरपंच बिंदु साहू आदि थे।
मंच को सम्बोधित करते हुए गिरीश देवांगन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनसेवा के लिए समर्पित पार्टी है।साथ ही राजनीति समाजसेवा का एक माध्यम है।अतः सभी कार्यकर्ता पूरी निष्ठा के साथ अपने-अपने बूथ को मजबूत करते हुए टीम बनाकर सबके साथ मिलकर कार्य करें ताकि हम आगामी चुनावों में प्रदेश स्तर पर पुनः अपनी सरकार बनाकर जनसेवा के क्रम को जारी रख सके।अब वह समय आ गया है जब हम पूरी ताक़त व ऊर्जा झोंके और आगामी विधानसभा चुनाव में पुनः कांग्रेस सरकार को स्थापित करें।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहाना ने सभी कार्यकर्ताओं को संकल्प शक्ति व एकजुटता के साथ कार्य करने की बात कही।कांग्रेस पार्टी आप सभी की पार्टी है आप सभी अपने बूथ को मजबूत बनाकर हर स्तर से उसे ताकत प्रदान करें।
राजकुमारी दीवान,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष भरत नहर,नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर,ब्लॉक कांग्रेस कुरुद अध्यक्ष आशीष शर्मा,जिला सचिव घनश्याम चन्द्राकर ,प्रदेश सरपंच संघ अध्यक्ष डीलन चन्द्राकर सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने उदगार में इस आयोजन की तारीफ करते हुए बूथ स्तर पर ग्रामीण व शहर स्तर पर पूरी ताक़त झोंकने और सभी से मिलकर जोड़ने का कार्य करते हुए जल्द से जल्द बूथ निर्माण की प्रक्रिया को बल प्रदान करने की बात कही।कार्यक्रम को लेकर सभी मे उत्साह का संचार देखने को मिला।इस कार्यक्रम में विशेष प्रशिक्षण ब्लॉक प्रवक्ता योगेश चन्द्राकर ने प्रदान किया।कार्यक्रम का संचालन युकां विधानसभा अध्यक्ष व पार्षद देवव्रत साहू ने किया।आभार प्रदर्शन नगर पंचायत सभापति व युकां ब्लॉक अध्यक्ष डुमेश साहू ने किया।
इस अवसर पर प्रमोद साहू,बसन्त साहू,निरंजन साहू,सन्तोष साहू, हेमन्त नवरंगे,कृष्णकुमार साहू,जितेंद्र जोशी, बसन्त साहू, खिलेंद्र साहू, तारेंद्र साहू,उमाशंकर साहू,पंकज जोशी,खेमराज चंद्रकार,भारतभूषण साहू,तुकेश साहू,लव चंद्राकर,रोशन जांगड़े,योगेश साहू,उत्तम साहू,सन्तोष प्रजापति,मुकेश कश्यप,रोशन चन्द्राकर,चन्द्रप्रकाश देवांगन,होमेन्द्र साहू,राजू साहू,लेखराम साहू,महिम शुक्ला,रुद्रनाथ साहू,पुष्कर सिंह यादव,कृपाल दास,जीवधन साहू,सतीश निर्मलकर,मनीष साहू,देवेन्द्र ठोकने,युवराज साहू,सेवकराम यादव,यशवंत निषाद,गुरुदेव महिपाल,जितेंद्र जोशी,पृथ्वी कुमार साहू,शंकर सिंह राजपूत,गंगाप्रसाद मिश्रा,गोविंदराम यादव,सोमप्रकाश साहू,पुरुषोत्तम साहू,रामकुमार ध्रुव,गिरधारी ध्रुव,यशवन्त निषाद,सेवकराम यादव,रामरतन साहू,हरकचंद साहू,कृष्णकुमार ध्रुव,नरेन्द्र ढिढ़ी,बालगोविंद ,नारायण यादव,मुरलीधर साहू,योगेश साहू,घनश्याम साहू,बालकिशन केला,कमलेश देवांगन,हेमराज विश्वकर्मा सहित समस्त कांग्रेसजन उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें