Breaking: शादी के बाद प्रेमी जोड़े ने मौत को गले लगाने किया जहर सेवन,प्रेमी की मौके पर मौत,प्रेमिका अस्पताल में

 


धमतरी। समाज के डर से प्रेमी-प्रेमिका इतना बड़ा आत्मघाती कदम उठा लेते हैं जिसका खामियाजा खुद को भुगतना पड़ता है। परिवार की बदनामी अलग होती है। ऐसा ही एक मामला कुरूद क्षेत्र के ग्राम परखंदा में सामने आया है।प्रेमी जोडे ने जहर  सेवन कर लिया।जिससे प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई। प्रेमिका को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल कुरूद में भर्ती कराया गया है।घटना की जानकारी मिलते ही कुरूद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बुधवार सुबह परखंदा के लोगो ने गांव के गौठान के पास युवक और युवती को पडे़ हुए देखा.जिसके बाद इसकी सुचना तत्काल पुलिस को दी।जब पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक कलेश्वर पटेल की मौत हो गई थी।प्रेमिका इतेन्द्री की सांसे चल रही थी जिसे पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया।

कुरूद थाना प्रभारी उमेन्द्र टंडन ने बताया कि कुछ माह पहले ग्राम परखंदा निवासी कलेश्वर पटेल रोजी मजदूरी करने के लिए कांकेर क्षेत्र गया था।जहां करपावंड निवासी इतेन्द्री यादव से उनका प्रेम हो गया।मंगलवार की रात दोनो गांव आए थे और गौठान के पास मंदिर में शादी करने के बाद दोनो ने जहर सेवन कर लिया।बताया कि घटना स्थल से जहर की शीशी और शादी करने का सामान मिला है।टीआई का कहना है कि इतेन्द्री के होश में आने के बाद ही पूरे मामले का पता लग पायेगा फिलहाल कुरूद पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने