सीआरपीएफ़ जवानों के हाथ से अचानक छूटा बॉक्स, रेलवे स्टेशन में हुआ धमाका, 6 जवान घायल
वतन जायसवाल
रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन में अचानक धमाका होने से वहां भगदड़ मच गई। हादसा विशेष रेल में हुआ जिसमें सीआरपीएफ़ के 6 जवान घायल हो गए।
इस बारे में रायपुर पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि यह घटना शनिवार सुबह 6:30 बजे की है। झारसुगुड़ा से जम्मू तवी जा रही सीआरपीएफ की स्पेशल ट्रेन जो प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी थी इसमें तीन कंपनी की शिफ़्टिंग हो रही थी। सामान लोडिंग के दौरान इग्नाइटर सेट और ट्यूब लॉन्चिंग में उपयोग होने वाले एसडी कार्टिज एक बॉक्स लोडिंग के दौरान विशेष रेल के बोगी नंबर 9 के गेट के पास हाथ से छूट गया, जिससे छोटा ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट में 6 जवान घायल हुए थे,जिनमें से एक हेड कांस्टेबल चौहान को नारायणा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पैर, हाथ और कमर में फ्रेकचर है।घायल जवानों मेंचवन विकास लक्ष्मण, रमेश लाल, रविंद्र कर, सुशील, दिनेश कुमार पैकरा शामिल हैं।
एक टिप्पणी भेजें