भखारा। नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत बिजली ऑफिस के सामने पेड़ की एक बड़ी टहनी अचानक गिरने से वहां से गुजर रहे युवक की मौके पर मौत हो गई। एक युवक घायल हो गया।
बताया गया कि गुरुवार शाम लगभग 5 बजे विद्युत विभाग के सामने मोटे पेड़ की टहनी अचानक सड़क की ओर गिर गई। ठीक उसी दौरान बाइक क्रमांक सीजी 07 AF 6806 में सवार दो युवक वहां से गुजर रहे थे, जिनके ऊपर टहनी गिर गई।इसमे से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संतोष जैन स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।
एक टिप्पणी भेजें