Breaking: मेघा पुल में पिकअप वाहन गिरने से आईटीआई के दो शिक्षकों की मौत,एक घायल

 


भूपेंद्र साहू/पवन निषाद

धमतरी। मगरलोड कुरूद मार्ग में मेघा पुल में अनियंत्रित सरकारी वाहन के पुल के नीचे गिर जाने से कुरूद आईटीआई में पदस्थ दो प्रशिक्षण अधिकारियों की मौके पर ही मौत हो गई। एक घायल हो गया। सूचना मिलते ही एसडीओपी कुरुद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला।



 मिली जानकारी के अनुसार कुरूद आईटीआई के तीन प्रशिक्षण अधिकारी सरकारी वाहन पिकअप से किसी कार्य में मगरलोड गए थे। वापस लौटते वक्त शाम को ओवरटेक करने के दौरान वाहन पुल के नीचे गिर गई। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही प्रशिक्षण अधिकारी रतन कुमार बसाक उम्र लगभग 50 वर्ष और अभिषेक ठाकुर उम्र लगभग 35 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। एक  अन्य प्रशिक्षण अधिकारी संतोष इक्का को चोट आई है,जिसे कुरूद अस्पताल लाया गया है। 

एसडीओपी कुरूद अभिषेक केसरी ने बताया कि लगभग 6 बजे मेघा पुल में कुरुद थाना क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय वाहन पुल के नीचे गिर गई ।जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए कुरूद अस्पताल भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।





0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने