धमतरी/नगरी।सिहावा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगरी ब्लाक में बसा कमार बाहुल्य दुगली में स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जिसमें उनकी गर्दन गायब है।सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग वहां पहुंचे।इस मामले में कांग्रेसी आक्रोशित नजर आ रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुगली पहुंचकर प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया था। राजीव गांधी की यादें क्षेत्र से जुड़ी हुई है और लोग अभी भी उन्हें याद करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर अक्सर असामाजिक तत्वों का डेरा रहता है। इस कृत्य के बाद लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।
इस संबंध में दुगली थाना प्रभारी दिनेश कुर्रे ने कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा मूर्ति से छेड़छाड़ की गई है। रिपोर्ट दर्ज होने आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी अध्यक्ष ने कहा कि सभी पूर्व विधायक, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष विधायक के साथ मौके पर पहुंच रहे हैं। उसके बाद रूपरेखा तैयार की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें