पीएचक्यू अधिकारियों द्वारा NH 30 में स्थित ब्लैक एवं ग्रे स्पॉट का निरीक्षण,एनएचएआई को सड़क में पाई गई खामियों को दूर करने के निर्देश

 


धमतरी।मंगलवार को अतर्विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) के असिस्टंट डायरेक्टर डी.के. केसरवानी, सूबेदार पुष्पेन्द्र सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में स्थित ब्लैक स्पॉट, ग्रे स्पॉट का निरीक्षण किया । सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु निरीक्षण के दौरान में स्पॉट बठेना नहर से बठेना अस्पताल के बीच एवं बस स्टैण्ड से डागा धर्मशाला के बीच बने डिवाईडर को बढ़ाने, डिवाईडर के आगे केट आई, हैज़ार्ड मार्कर बोर्ड में रेडियम रिफ्लेक्टर टेप लगाने, पुल के दोनों ओर हैजार्ड मार्कर बोर्ड लगाने, ब्लैक स्पॉट सिहावा चौक से मकई चौक के मध्य व टिकरा पारा से अंबेडकर चौक तक डिवाईडर में लगे डेली नेटर, स्ट्रीट पोल में रेडियम रिफ्लेक्टर टेप, डिवाईडर की साफ सफाई एवं रोड किनारे व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। 

 बेतरतीब खड़े वाहनों को व्यवस्थित करने के लिए पार्किंग व्यवस्था किये जाने, अर्जुनी मोंड़ से अंबेडकर चौक तक के डिवाईडर की उंचाई बढ़ाने, रोड की मरम्मत कराने के साथ-साथ रोड मार्किंग, जेब्रा कासिंग, स्टाप लाईन यथाशीघ्र आवश्यक सुधारात्मक कार्य करने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को निर्देशित किया गया।

      निरीक्षण के दौरान यातायात प्रभारी के. देव राजू, परिवहन अधिकारी  अब्दुल मुजाहिद, लोक निर्माण विभाग से हेसवंत बघेल, सड़क सुरक्षा सेल से प्र.आर चमन सिंह, आर. संतोष ठाकुर परिवहन विभाग से अनिल भारती, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से कांट्रेक्टर के.पी. चौहान उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने