भूपेंद्र साहू
धमतरी।इस जिला से मानो हाथियों का अब संबंधी बन गया है। कुछ दिनों तक खाली रहने के बाद फिर से घूम फिर कर या तो समूह में या तो सिंगल हाथी चले आते हैं। फिर से एक हाथी गुरुर रेंज से धमतरी जिला के बॉर्डर में खिड़कीटोला के पास से होते हुए वह गंगरेल क्षेत्र में पहुंच गया है।
धमतरी एसडीओ टीआर वर्मा ने बताया कि टस्कर हाथी खिड़कीटोला से गंगरेल क्षेत्र के गंगरेल जंगल में पहुंचा है। शाम होने के बाद लोगों को घर से बाहर न निकलने की अपील की है। ना ही हाथी के पास जाकर फोटो खींचने या वीडियो बनाने कहा गया है। गांव में हाथी ना आए इसीलिए वन विभाग की टीम लगातार चौकसी कर रही है।
टीम में रेंजर महादेव कन्नौजे, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी उमेश सिंह, जितेंद्र सोनी, राजेश वर्मा, वन रक्षक राकेश तिवारी, हर्ष सिन्हा, नरेंद्र नेताम ,ओंकार नेताम, संतोष साहू ,दीपक बंजारे, वाहन चालक भुसड अरविंद ठाकरे आदि है।
एक टिप्पणी भेजें