धमतरी।थाना अर्जुनी के पेट्रोलिंग को मुखबिर से सूचना मिली कि दुर्ग तरफ से सिल्वर कलर की कार पर क्रमांक सीजी 07 M 5357 में अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु धमतरी की ओर आ रही है। सूचना मिलने पर उपस्थित पेट्रोलिंग स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर वाहन को रुकवा कर चालक सहित सामने दो बैठे पीछे कार्टून में भरा शराब को जप्त किया गया।
पुलिस पार्टी द्वारा मौके पर गवाहों के संयुक्त कब्जे से 10 कार्टून जिसके अंदर प्रत्येक कार्टून में 50 नग गोवा 65000रु जब्त किया गया। सिल्वर कलर के कार का भी कागजात नही मिला।इसके साथ 2 मोबाईल भी जब्त किया गया।
आरोपी सुरेंद्र यादव पिता अशोक यादव उम्र 30 वर्ष इंदिरा नगर दुर्गा मंच के पास सुपेला थाना सुपेला और चंदन पांडे पिता सभाजीत पांडे उम्र 25 वर्ष गायघाट पचरुखा मंदिर के पास थाना रेती जिला बलिया उत्तर प्रदेश वर्तमान पता शास्त्री चौक कुरूद थाना कुरूद जिला धमतरी के विरूद्ध धारा 34(2) 59 (क)आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्जुनी गगन वाजपेई , उप.निरीक्षक रमेश साहू ,सहा.उप निरीक्षक सुनील कश्यप, प्र.आर.देवेन्द्र राजपूत, आर.नंदकुमार ध्रुव शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें