अर्जुनी पुलिस की कार्रवाई
धमतरी। अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पीपरछेड़ी में पेट्रोल पंप के सामने चल रहे जुंआ फड़ में पुलिस ने दबिश देकर 12 आरोपियों को धर दबोचा। जहां से ₹119000 जप्त किया गया।
अर्जुनी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पीपरछेड़ी में बड़ा जुआ का फड़ चल रहा हैम पेट्रोलिंग के दौरान उप निरीक्षक रमेश साहू स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को आता देख कुछ जुआरी भाग खड़े हुए। 12 जुआरी मौके पर पकड़े गए।जिन पर पुलिस ने विधिवत कार्यवाही की। इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।
उप निरीक्षक रमेश साहू ने बताया कि पकड़े गये जुआरियों में कमलेश गेडाम बिरेतरा, राकेश देशमुख पीपरछेड़ी,विक्की देशमुख पीपरछेड़ी,सेवक राम साहू, कुरमातराई, टीकम साहू कुरमातराई,रामस्वरूप साहू बिरेतरा,मनीज साहू पीपरछेड़ी,पीलू राम साहू पीपरछेड़ी,शेखर साहू भानपुरी, संजय साहू बिरेतरा,चोखा राम देशमुख पीपरछेड़ी,फलेश साहू तरसीवा के विरुद्ध 13 क जुआ एक्ट और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।जुंआ फड़ से 1,19600रु रुपया जब्त किया गया।
एक टिप्पणी भेजें