भूपेश बघेल की एक और सौगात, लौटाई जाएगी चिटफंड कंपनियों के निवेशकों को 2 करोड़ 36 लाख की राशि

 


वतन जायसवाल

रायपुर। अपने चुनावी वायदे को पूरा करने की दिशा में बघेल सरकार ने एक और मजबूत कदम उठाया है। चिट फंड कंपनियों की संपत्ति कुर्क कर निवेशकों को उनके मेहनत की कमाई लौटाई जाएगी। 

 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बताया कि कल 23 नवम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे राजनांदगांव जिले के चिटफंड कंपनियों के निवेशकों को 2 करोड़ 36 लाख की राशि वापस की जाएगी। यह राशि चिटफंड कंपनियों के कुर्क की गई संपत्ति की नीलामी से प्राप्त की गई है।

 बता दे कि कुछ महीने पहले ही सरकार ने गृह मंत्रालय से चिट फंड कंपनियों से जुड़ी तमाम जानकारियां इकट्ठा करने को कहा था और जिला से लेकर तहसील स्तर तक के निवेशकों से फार्म भराकर जमा पैसे के बारे में भी जानकारी हासिल की थी। सरकार के इस कदम से निवेशकों को भी अपनी राशि वापस मिलने की उम्मीद जागी थी। 

 अब कल से राज्य सरकार हितग्राहियों को उनकी गाढ़ी कमाई लौटाने वाली है। जिसकी शुरुआत राजनादगांव से होगी।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने