रायपुर। देश के स्वच्छतम राज्य की श्रेणी में छत्तीसगढ़ का परचम एक बार फिर लहराया है। राज्य के 61 निकायों ने भी स्वच्छता की श्रेणी में अपना स्थान बनाया है। इस उपलब्धि पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया को नई दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा।
'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' ध्येय वाक्य के साथ कार्य करने वाली छत्तीसगढ़ सरकार ने भूपेश बघेल के नेतृत्व में कई नए कीर्तिमान स्थापित किये है। अब उनकी उपलब्धि में एक और नया अध्याय जुड़ने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष कार्य 'स्वच्छ भारत मिशन' में छत्तीसगढ़ ने फिर से बाज़ी मारी है। साल 2021के स्वच्छ सर्वेक्षण में देश के 4320 शहरों में राज्य के 61 निकायों ने उच्चतम प्रदर्शन कर अग्रणी स्थान हासिल किया है।
आगामी 20 नवंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा छत्तीसगढ़ को स्वच्छतम राज्य की श्रेणी में पुरस्कृत किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री हर्षदीप पुरी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नगरीय निकाय मंत्री शिव कुमार डहरिया को पुरस्कार ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया है।
एक टिप्पणी भेजें