पीड़िता को जबरदस्ती ले जाकर, डरा-धमकाकर किया दुष्कर्म, 3 आरोपी गिरफ्तार

 

थाना मगरलोड पुलिस की त्वरित कार्यवाही


पवन निषाद

मगरलोड।18 नवम्बर की दोपहर प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 17 की शाम करीबन 6 बजे उसकी नाबालिग बेटी घर के पीछे बाड़ी में गंदा पानी फेंकने गई थी।उसी समय धनराज सिन्हा उसे जबरदस्ती उठाकर बाड़ी के पीछे की तरफ खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया। उसके 2 साथी लेखू राम निषाद एवं एक नाबालिग बालक सहयोग किए।  विरोध करने एवं चिल्लाने पर मोटरसाइकिल से भाग गए। लिखित रिपोर्ट पर थाना मगरलोड में आरोपियों के विरुद्ध धारा 376घ भा.द.वि. एवं 4 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उच्च अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी मगरलोड प्रणाली वैद्य ने थाना स्तर पर त्वरित टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी हेतु रवाना हुए। पुलिस टीम ने आरोपियों धनराज सिन्हा पिता खोजन सिन्हा उम्र 21 साल, लेखु राम निषाद पिता संत राम निषाद उम्र 18 साल ग्राम बोरसी, थाना मग़रलोड व अपचारी बालक के घर में दबिश देकर हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों आरोपियों तथा अपचारी बालक के अपराध स्वीकार करने पर सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई। आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया है। 





  

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने