धमतरी।दया राम साहू पूर्व संचालक मार्कफेड ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के साथ तो छल कर ही रही है साथ में लेम्स के कर्मचारी व मजदूरों को भी नही छोड़ रही है। कर्मचारियों को आज तक अंधेरे में रखते आ रहे है। मजदूरों का लोडिंग का मजदूरी के लिए सरकार के पास पैसा नहीं है फिर भी लोन से लदे सरकार दुसरे राज्य के लिए छत्तीसगढ़ को गिरवी में रख कर वाहवाही लूटने में लगी है।उन्होंने कहा कि किसान आज बेमौसम बारिश के मार से परेशान हैं और आज कई सोसायटी डूबने के कागार पर है। चार छै माह से कर्मचारी को वेतन नही फिर भी सरकार दानवीर कर्ण की भूमिका निभा रही है ।
तंज कसते हुए कहा पहले अपने छत्तीसगढ़ को गिरवी से बचा लो , आज लेम्स के कर्मचारी हडताल के लिए मजबूर है क्योकि ये किसान के बेटे हैं। यदि आप किसान के बेटे होते तो किसान 1 नवम्बर को धान बेचकर चैन से दीपावली गोवर्धन पूजा की त्योहार मनाते। लेकिन ये सरकार हमेशा खुशियाँ छीनने की काम कर रही है। आज भी सरकार यूपी बिहार की चिंता में लगी है। ऐसे सरकार को किसान व कर्मचारी एवं बेरोजगार कभी माफ नहीं करेगा ।
एक टिप्पणी भेजें