धमतरी।घर में नाबालिग को अकेली पाकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी युवक को केरेगांव पुलिस ने धर दबोचा है।
थाना केरेगांव क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग प्रार्थिया ने 18 नवम्बर को थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने मामा के घर में अकेली थी।तभी एक युवक नाबालिग प्रार्थिया को अकेली पाकर घर के अंदर घुसकर बेईज्ज़ती करने की नियत से दोनों हाथों के कलाईयों को पकड़ कर जमीन पर पटक दिया। नाबालिग प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना केरेगांव में धारा 354,454 भा.द.वि.08 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी केरेगांव आरएन सिंह सेंगर ने त्वरित कार्यवाही कर टीम भेजते हुए 14 घंटे के अंदर छुपे हुए आरोपी इंद्रेश कुमार गोंड़ पिता ठुबाल गोंड़ उम्र 30 वर्ष आश्रम पारा सलोनी थाना केरेगांव को चारों ओर से घेराबंदी कर हिरासत में लिया। आरोपी से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया। जिस पर आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें