जुनवानी और गोकुलपुर वार्ड में मातर मड़ई मेला के उत्सव पर शामिल हुई विधायक रंजना साहू, क्षेत्रवासियों को दी बधाई
धमतरी। दीपावली पर्व के बाद विभिन्न ग्रामों में मातर मड़ई मेला का आयोजन किया जाता है, इसी तरह ग्राम जुनवानी एवं धमतरी गोकुलपुर वार्ड में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मड़ई मेला का आयोजन किया गया, इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक रंजना साहू, सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू, जनपद सदस्य जागेश्वरी राकेश साहू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सर्वप्रथम ग्रामवासियों के द्वारा आतिथ्य सत्कार कर विधायक रंजना साहू का स्वागत किया।
अतिथि उद्बोधन में विधायक रंजना साहू ने कहा कि हमारी लोक संस्कृति की पहचान, हमारी ग्रामीण अंचल की धरोहर है मड़ई मेला। इस दिन आसपास के ग्रामीण एक स्थान पर एकत्रित होकर आपसी मेल भाव मुलाकात करते हैं। जिससे हमारे समस्त क्षेत्रवासी मड़ई मेला का आनंद लेते हुए अपनी खुशी का इजहार करते हैं। हमारे पूर्वज के द्वारा जो यह परंपरा बनाई गई है उस परंपरा को अब धीरे-धीरे हमारे युवा वर्ग भी सहर्ष स्वीकार कर इसका आनंद ले रहे हैं, जिससे हमारे युवाओं को हमारी पुरातन संस्कृति की पूरी पहचान हो रही है, हमारे आने वाला भविष्य भी इस तरह के आयोजन को सफल बनाने के लिए निरंतर प्रयास करें।
विधायक श्रीमती साहू ने बताया कि हमारे क्षेत्र में अब खुशहाली का समय पुनः लौट आया है, कोरोना जैसे विपदा की घड़ी पर हम सब ने एक साथ मिलकर महामारी को हराकर, जिस गति से आगे बढ़ रहे हैं वह निश्चित ही हमारी जीत है, अब धीरे-धीरे अपनी संस्कृति एवं परम्परा को हम फिर अपने क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आयोजित करा कर आगे बढ़ रही हैं। समस्त क्षेत्रवासियों को दीपाली पर मातर मड़ई मिलन समारोह पर समस्त क्षेत्रवासियों को विधायक ने बधाई दी।
सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू ने कहा कि मड़ई मेला विशेष रुप से अपने अंचल पर विराजमान समस्त देवी देवताओं की पूजा अर्चना का पर्व है, जिसे समस्त क्षेत्रवासी बड़ी खुशहाली के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं।
कार्यक्रम को जनपद सदस्य जागेश्वर साहू एवं शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू ने भी संबोधित किये। डॉ. नवीन साह, डॉ. गौरव साहू, शिवदत्त उपाध्याय, कोमल सार्वा, महेश साहू, उपेंद्र साहू, मनोज नेताम, लोकेश्वर साहू, वरुण साहू, टीकम, पंकज, योगेश्वर, सचिन, दिनेश्वरी साहू, रोशनी साहू, कलेन्द्री साहू, गंगा साहू, शारदा साहू, राकेश साहू, चौतराम साहू, खोरबाहरा साहू, चुंबक लाल साहू, बेनूराम साहू, नरोत्तमदास मानिकपुरी, जगदेव साहू, खेमूराम यादव, हीरऊ राम सेन सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें