महापौर एवं आयुक्त ने बस स्टैंड एवं सोरिद मुक्तिधाम का किया निरीक्षण
धमतरी।30 नवंबर को सुबह महापौर विजय देवांगन और आयुक्त मनीष मिश्रा ने बस स्टैंड के आसपास नाली सफाई नहीं होने से सुपरवाइजर को फटकार लगाई एवं सफाई अधिकारी से नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल सफाई करने निर्देश दिए । साथ ही बस स्टैंड में बस संचालको एवं दुकानदारों को भी सहयोग करने की अपील करते हुए जानकारी दी गई कि कचरे को डस्टबिन में ही डाले एवं निगम के द्वारा बस स्टैंड में सफाई गाड़ी रोजाना दो बार आती है जिसमे अपने अपने दुकानों का कचरा गाड़ी में ही डाले। ताकि हमारा धमतरी शहर स्वच्छ एवं सुंदर रहे।
तत्पश्चात सोरिद वार्ड स्थित मुक्तिधाम का भी निरीक्षण किया जहां मुक्तिधाम के रख रखाव एव साफ सफाई को देखते हुए महापौर एवं आयुक्त ने मुक्तिधाम के सदस्यों की प्रसंशा की ।इस दौरान डाक बंगला वार्ड पार्षद सोमेश मेश्राम मुक्तिधाम के सदस्य नन्द कुमार देवांगन, पुरुषोत्तम देवांगन,कुशल देवांगन,रमेश देवांगन,नरेश सेन उपस्थिति थे।
एक टिप्पणी भेजें