धमतरी।केरेगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगरी रोड में सियादही के पास कीटनाशक सेवन से युवक की मौत हो गई।
मंगलवार को हाइवे पेट्रोलिंग 2 पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम सियादेही के पास पहुँचे तो सड़क किनारे एक मो.सा. C.G.05 L 7064 व पास ही एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। आस पास देखने पर थोड़ी दूर में ही कीटनाशक दवाइयों का खाली शीशी पड़ी हुई थी। उक्त व्यक्ति द्वारा कीटनाशक दवाओं का सेवन किया गया है। जिसकी सूचना कंट्रोल रूम ,थाना प्रभारी केरेगॉव व उसके परिजन को देकर 108 एम्बुलेंस से तुरंत जिला अस्पताल धमतरी पहुँचाया गया जहां डॉक्टर नेउक्त व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान राकेश साहू पिता प्रेम लाल साहू उम्र 50 वर्ष भटगांव थाना रूद्री के रूप में हुई है। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
एक टिप्पणी भेजें