बानगर मातर मंडाई में शामिल हुए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, समरसता के साथ लोकपरम्परा को बनाए रखने का किया आह्वान

 



मुकेश कश्यप

कुरुद। परंपरा के तहत भाईदूज के दिन समीपस्थित ग्राम बानगर मे मातर मंडाई का आयोजन किया गया।

 मंचीय कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त अजजा आयोग उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान ने ग्रामवासियों को मातर मंडाई की बधाई देते हुए इसे मिलजुलकर स्नेह भाव से मनाने की बात कही ,साथ ही पर्व से जुड़ी महत्ता का भी वर्णन किया।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की लोक परम्परा में मातर का विशेष महत्व है।उन्होंने प्रदेश सरकार के विकास कार्यो व जनहित योजनाओं की भी जानकारी दी।

     जिला पंचायत सभापति तारिणी नीलम चन्द्राकर ने कहा कि हमारी छत्तीसगढ़ की लोकपरम्परा में मंडाई का विशेष महत्व है।दीपावली के बाद गांवो में इसे पारंपरिक रूप से मनाया जाता है।हमारा प्रदेश अपनी विविधता और संस्कृति की अनमोल धरोहर को सहेजने के लिए जाना गया है।उन्होंने आगे कहा कि आप सभी समरसता ,भाईचारे और आपसी सद्भाव के साथ इस परंपरा का निर्वहन करे और मिलजुलकर समाज व अपने गांव के विकास कार्यों में सहभागिता प्रदान करें।

        ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष शर्मा ने बताया कि हमारी छत्तीसगढ़ माटी की महकती खुशबू यहां की लोकपरम्परा व संस्कृति रही है।मातर मंडाई ही वह माध्यम है जिससे हम अपनी परंपरा से जुड़कर अपनी आस्था को प्रकट करते है।

      इस अवसर पर जिला कांग्रेस सचिव घनश्याम चन्द्राकर,जनपद सभापति रविन्द्र साहू,सांसद प्रतिनिधि मूलचंद सिन्हा,विधायक प्रतिनिधि कृष्णकांत साहू, सरपंच निर्मला गणपत साहू, दयाराम साहू,कृष्ण कुमार साहू,चितरंजन साहू,युवराज चंद्राकर,मिलनतीन साहू,अशोक नेताम ,पम्मी दीवान,तुलसी साहू,उमेश कुमार सहित गणमान्य जन शामिल हुए।गांव में हुए इस पारंपरिक आयोजन में ग्रामवासियों सहित क्षेत्र के आमजन बड़ी सँख्या में तक उपस्थित होकर मंडाई मातर उत्सव मनाया।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने