सफाई मित्र सुरक्षा पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन

 

धमतरी।नगर पालिक निगम धमतरी द्वारा निगम क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों चौक चौराहों पर सफाई मित्र सुरक्षा विषय पर केंद्रित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जा रहा है।

 सरकार ने सफाई मित्रों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित सीवर एवं सेप्टिक टैंकों की सफाई पर विशेष जोर दे रही है। इसके लिए सफाई मित्र सुरक्षा योजना चलाया जा रहा है। इस योजना को जन जन तक पहुंचाने के लिए नुक्कड़ नाटक का सहारा लिया गया है। धमतरी के रंग कर्मियों द्वारा प्रभावपूर्ण ढंग से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को समझा रहे हैं कि सुरक्षित ढंग से  सेप्टिक टैंकों की सफाई निदान 1100 नंबर या 14420  में  कॉल करके करवा सकते हैं।

प्रशासन तथा नगर पालिक निगम धमतरी ने यह ठाना है कि सफाई सफाई मित्रों को कोई भी व्यक्ति असुरक्षित तथा बिना मशीन के सीवर तथा सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए मजबूर नहीं कर सकता अगर ऐसा किया जाता है तो 14420 में कॉल करके उस व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही किया जा सकता है ऐसी दशा में दोषी व्यक्ति को 2 वर्ष की सजा तथा  2 लाख जुर्माने का प्रावधान है। नुक्कड़ नाटक रंगकर्मी आकाश गिरी गोस्वामी द्वारा निर्देशित तथा तथा सोमनाथ साहू, दुष्यंत कुमार सिन्हा , पुष्कर चकन्द्रकर ,दुर्गेश पटेल, टिक्की निर्मलकर देवेंद्र साहू ने अपने अभिनय से लोगों को इस महत्वपूर्ण योजना से लोगों को रूबरू किया। इस नाटक में संजय कुमार सिन्हा तथा डॉ गीतेश साहू का योगदान रहा।

बस स्टैंड, स्टेशन पारा ,आमापारा, आजाद चौक , टिकरापारा ,रिसाई पारा ,अंबेडकर चौक, रत्नाबांधा चौक, दानीटोला , गोकुलपुर , लाल बगीचा ,हटकेश्वर ,पोस्ट ऑफिस, जिला चिकित्सालय के पास, इतवारी बाजार ,मकेश्वर वार्ड ,मोटर स्टैंड वार्ड ,बनिया पारा वार्ड, कचहरी चौक,डाक बंगला वार्ड के विभिन्न चौक चौराहों गलियों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनजागृति कार्यक्रम चलाया गया ।

 महापौर विजय देवांगन, मनीष कुमार मिश्रा , आयुक्त,शशांक मिश्रा ,जिला समन्वयक,विश्वनाथ निर्मलकर, एवं योगेश रंगारी नगर पालिक निगम धमतरी  के  मार्गदर्शन में विशेष सहयोग मिला ।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने