धमतरी।दीपावली मनाने घर लौट रहा इंजीनियर का परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया।जिसमें 4 लोगों के घायल होने की खबर है।
मिली जानकारी के अनुसार नगरी निवासी सरण ध्रुव भिलाई से दीपावली मनाने अपने परिवार के साथ स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 27 H 2479 में नगरी जा रहे थे। तभी कुकरेल के पास स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें सरण ध्रुव की पत्नी ज्योति ध्रुव का पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया। बाकी अन्य लोगों को भी चोट आई है।
सूचना मिलते ही कुकरेल 108 एंबुलेंस के ईएमटी राकेश साहू और पायलट तोंगपाल कंवर मौके पर पहुंचे। घायलों को जिला अस्पताल लाया। केरेगांव थाना प्रभारी रामनरेश सेंगर ने बताया कि भिलाई से परिवार स्कार्पियो से नगरी के लिए निकला था। चालक को झपकी आने की वजह से वाहन पेड़ से टकरा गई। जिसमें महिला को ज्यादा चोट आई है।
एक टिप्पणी भेजें