अज्ञात वाहन की ठोकर से बाईक सवार तीन लोगो की दर्दनाक मौत, चालक की तलाश में जुटी पुलिस

 


सिहावा रोड में केरेगांव थाना के पास हुआ हादसा

धमतरी। केरेगांव थाना के पास एक अज्ञात वाहन ने बाईक सवार तीन लोगों को ठोकर मार दी।तीनो घायलो को जिला अस्पताल लाया गया जहाँ डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया। केरेगांव पुलिस अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्जकर तलाश में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार हाईवे पुलिस पेट्रोलिग टीम 02 को 18 नवंबर की रात करीब साढे 12 बजे सुचना मिली कि केरेगांव के पास तीन लोग घायल अवस्था में पडे है।सुचना पर तत्काल मौके पहुंचे और तीनो घायल को इलाज के लिए 108 वाहन से जिला अस्पताल लाए।जहाँ जांच के बाद डाॅक्टर ने तीनो को मृत घोषित कर दिया।

 केरेगांव थाना प्रभारी रामनरेश सेंगर ने बताया कि मृतक अमृत कमार पिता डोमार,रामप्रकाश पिता दशरथ और भूनेश्वर ध्रुव पिता सहदेव तीनो नगरी थाना क्षेत्र के ग्राम कल्लेमेटा के रहने वाले थे।बताया कि तीनो एक ही बाईक में सवार होकर धमतरी की ओर से नगरी जा रहे थे। करेगांव थाना के पास किसी अज्ञात ट्रक ने ठोकर मार दिया। फिलहाल केरेगांव पुलिस अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्जकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने