धमतरी।अपने मालिक के घर अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए निकले व्यक्ति की हरफ़तराई नहर में लाश मिली है। पुलिस मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार अधारी नवागांव वार्ड निवासी राधेलाल गुप्ता 55 वर्ष पिता शंकरलाल गुप्ता पुराना बस स्टैंड स्थित गोकुल पान दुकान में काम करता था। सोमवार को अपने मालिक के परिवार में किसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने वह निकला हुआ था। मुक्तिधाम पहुंचने के बाद वह वहां से निकल गया। सोमवार शाम को पता तलाश की गई लेकिन जानकारी नहीं मिली। मंगलवार सुबह हरफ़तराई नहर में लाश मिली। नहर किनारे साइकल, चप्पल और शराब की शीशी मिली है। आशंका है कि वह अंतिम संस्कार से निकलकर शराब लेकर नहर किनारे आया होगा और थोड़ी शराब भी होगी। इसी दौरान वह नहर में फिसलने से गिर गया। जिसकी डूबने से मौत हो गई।अर्जुनी पुलिस मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।
एक टिप्पणी भेजें