पवन निषाद
मगरलोड।जनपद कृषि सभापति सर्वेश बाफना ने तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने पर किसान भाईयों को बधाई दी है । उन्होंने आगे कहा यह कठोर मेहनत का परिणाम है,जिससे सरकार को झुकने पर विवश कर दिया। यह किसानों की जीत है।यह प्रजातंत्र की जीत है। न जाने हमारे किसानों को क्या-क्या कहा गया। किसी को देशद्रोही कहा, किसी ने खालिस्तानी कहा, डंडे बरसाया गया, आँसू गैस छोड़ा गया लेकिन हमारे किसान भाइयों ने अपने एकता का परिचय देते हुए निडर होकर डटें रहे।
केंद्र की सरकार ने किसानों की एकजुटता को कई बार तोड़ने का प्रयास किया। अंततः सरकार को तीनों काले कृषि कानून को वापस लेना पड़ा।कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के साथ है। राहुल गांधी ने शुरुआत से ही इस काले कृषि कानून का विरोध किया एवं किसानों का साथ दिया। कांग्रेस पार्टी सदैव किसानों को हित में बात किया है और आगे भी किसानों के साथ ही रहेगा।
एक टिप्पणी भेजें