गोकुलपुर भटगांव चौक में हाईवा ने बिजली पोल को मारी ठोकर,बड़ा हादसा टला, ड्राइवर फरार

 


धमतरी।रुद्री रोड गोकुलपुर भटगांव चौक में हाईवा ने शनिवार तड़के बिजली पोल को जबरदस्त ठोकर मार दी। जिससे बिजली के तार टूट गए। हाइवा के सामने का हिस्सा  क्षतिग्रस्त हो गया।इसके बाद ड्राइवर फरार हो गया है। विद्युत ठेकेदार ने मौके पर पहुंचकर सुधार कार्य शुरू कर दिया है।

 मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह हाइवा क्रमांक सीजी 08 एबी 6053 अंबेडकर चौक से लक्ष्मी निवास चौक की ओर जा रहा था। तभी भटगांव चौक के पास अनियंत्रित होकर दाहिने ओर की बिजली पोल को जबरदस्त ठोकर मार दी। जिससे हाईवा का सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ड्राइवर अपनी जान बचाकर भाग खड़ा हुआ। 

पोल के पास दुकान संचालक सुरेश यादव ने बताया कि तकरीबन 5  बजे अचानक तेज धमाका हुआ।उन्होंने छत पर तुरंत आकर देखा तो हाईवा बिजली पोल और वहां पर के साइन बोर्ड को ठोकर मार दिया था। हाईवा का सामने हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। ड्राइवर बचाओ बचाओ करके चिल्लाने लगा था। इसके बाद वह कंडक्टर की ओर से कांच को तोड़कर बाहर निकला। फिर उन्होंने ड्राइवर को सलाह दी कि विद्युत विभाग को सूचना दे दो। लेकिन वह भाग खड़ा हुआ। फिर उन्होंने विद्युत विभाग को सूचना दी 7 बजे बिजली के कर्मचारी आए। बिजली पोल का तार टूट कर वही गिरा हुआ था। गनीमत रही कि कहीं करंट की सप्लाई नहीं हुई और ना ही भीड़ भाड़ का समय रहा वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलने के बाद विद्युत ठेकेदार गोलछा वहां पर पहुंचकर सुधार कार्य शुरू कर दिए हैं।समाचार लिखे जाने तक थाना में इसकी सूचना नहीं दी गई थी।



0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने