धमतरी।रुद्री थाना क्षेत्र अंतर्गत पिकअप पलटने से 23 लोग घायल हो गए।मिली जानकारी के मुताबिक पिकअप में लगभग 30 लोग सवार होकर भटगांव से देवरी अवर मातर कार्यक्रम में करतब दिखाने जा रहे थे। इसी दौरान रुद्री पास पिकअप पलट गई।जिससे उसमे सवार 23 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को आस पास के लोगो के सहयोग से जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया।
आपको बता दे कि दीपावली के के बाद ग्रामीणों में मातर का आयोजन होता है। जिसमे अखाड़ा का भी कार्यक्रम किया जाता है। अखाड़े में अनेक प्रकार के करतब दिखाए जाते है। इस करतब में लाठी, पट्टहा के साथ आग से भी खेला जाता है। जिसको दिखाने भटगांव के अखाड़ा वाले देवरी अवरी के लिए रवाना हुए थे।तभी अचानक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई।उसमे सवार 23 लोग घायल हो गए।जिला अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर ने बताया कि इस पिकअप में सवार 23 लोग घायल हुए। जिसमे सभी को मामूली चोटे आई है जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
एक टिप्पणी भेजें