Breaking: Video: नरहरा में फिर एक बालक की डूबने से हुई मौत, 18 घंटे बाद मिली लाश

 


धमतरी/मगरलोड। नरहरा धाम में फिर से एक बालक की डूबने से मौत हो गई। जिसकी लाश लगभग 18 घंटे बाद पुलिस को मिली है।

 बताया गया कि पंडरी रायपुर से मुस्लिम परिवार रविवार को नरहरा घूमने आया हुआ था। इसी दौरान एक 12 साल का बच्चा नहाने के दौरान डूब गया। जिसकी लगातार पता तलाश की जा रही थी। आखिरकार सोमवार सुबह लगभग 10 बजे लाश बरामद की गई।पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।


 मगरलोड थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य ने बताया कि गांधी नगर पंडरी रायपुर से शेख अर सलाम 12 वर्ष पिता अजीजुल्ला उमर अपने परिवार के साथ नरहरा घूमने के लिए आया हुआ था। तभी रविवार की दोपहर नहाते वक्त वह डूब गया। जिसकी गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही थी। रविवार सुबह 9:30 10 बजे के लगभग शव बरामद किया है। पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

ज्ञात हो कि इसके पूर्व में भी दो युवकों की नरहरा में मौत हो चुकी है। जिसके बाद से रेलिंग भी लगा दिया गया था। लेकिन लोग उत्साह में सावधानियां भूल जाते हैं। प्रशासन को इस संबंध में और कड़े कदम उठाना चाहिए।




0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने