कार से हुक्का पॉट समेत शराब की बॉटल बरामद
वतन जायसवाल
रायपुर। राजधानी के भीड़-भाड़ वाले एमजी रोड में नशे में धुत युवक ने कई लोगो पर कार चढ़ा दी और फिर बचकर भागने की फिराक में दो गाड़ियों को भी ठोक दिया। हादसे में कई लोग बाल-बाल बचे। गुस्साएं लोगो ने चालक की जमकर पिटाई कर दी।
हादसा मौदहापारा थाना इलाके के मंजू-ममता होटल के करीब का है। शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार कार ने व्यस्ततम एमजी रोड पर तहलका मचा दिया। कार ने 3-4 लोगों को रौंदा और दो खड़ी गाड़ियों को भी ठोकर मार दी। घायलों को गंभीर चोटें आई है। कई बच्चे और महिलाएं बाल-बाल बची।
लोगो ने जैसे तैसे कार को रोका और चाबी निकाल कर चालक की जमकर धुनाई कर दी। वहां उपस्थित आरक्षकों ने उसे आक्रोशित भीड़ से बचाकर थाने ले गए।
जहां आरोपी युवक ने अपना नाम साहिल जैन बताया जो इवेंट आर्गेनाइजर है। हादसे के वक्त वह नशे में था। उसकी कार से कई हुक्के के पॉट और शराब की बोतलें मिली।
एक टिप्पणी भेजें