मुकेश कश्यप
कुरुद। देवउठनी एकादशी पर्व पर नगर सहित ग्रामीण अंचल में धूमधाम के साथ तुलसी विवाह का पर्व लोगो ने मनाया।इस अवसर पर नगर के यादव बन्धुओ द्वारा पारंपरिक दोहों व गाजे-बाजे के साथ जिला कांग्रेस प्रवक्ता नीलम चन्द्राकर के निवास में पारंपरिक जोहार लगाने व पशुधनो को सोहई बांधने पहुंचे। जिसका नीलम ने अपनी पत्नी जिला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर व नगर पंचायत पार्षद रजत चंद्राकर सहित अपने पूरे परिवार के साथ सभी यादव बन्धुओ का स्वागत किया व पर्व की बधाई दी।
इस दौरान विधिवत पशुधनो की पूजा-अर्चना पश्चात जोहार लगाने व सोहई बांधने की परंपरा पूर्ण की गई।इस अवसर पर यादव बन्धुओ की मांग पर नीलम व रजत ने पारंपरिक दोहों के साथ पूरे उत्साह के साथ थिरकते नजर आए।उन्होंने अपने इस निराले अंदाज से सबका मन मोह लिया।उन्होंने यादव बन्धुओ का उत्साहवर्धन करते हुए अपने निवास में समरसता ,भाईचारे व प्रेमभाव का सन्देश दिया।
एक टिप्पणी भेजें