धमतरी।छत्तीसगढ़ की बिटिया विभाश्री साहू पिछले कई वर्षो से न्यूयॉर्क अमेरिका में निवासरत हैं।मातृभूमि छत्तीसगढ़ को समर्पित कई कविताएं तथा कई छत्तीसगढ़ी गीत लिख चुकी हैं।अभी हाल ही में 1 नवंबर छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर उनके द्वारा लिखा गया गीत छत्तीसगढ़ दर्शन काफी चर्चित रहा, लोगों ने काफी पसंद किया ।
विभाश्री दीपावली उत्सव के दौरान अपने कजिन के घर एक अमेरिकी दंपति से मिली, जब अमेरिकी दंपति ने विभाश्री के बारे में जाना कि यह एक गीतकार हैं, तब उन्होंने गीत सुनने की इच्छा जताई।
यूट्यूब पर विभाश्री साहू के छत्तीसगढ़ी गीतों को सुनकर अमेरिकी बहुत प्रभावित हुए,विभाश्री ने उन्हें छत्तीसगढ़ के बारे में कई जानकारी दी और ये बताया कि छत्तीसगढ़ में धान का सर्वाधिक उत्पादन होता है इसलिए छत्तीसगढ़ को राइस बाउल ऑफ इंडिया (धान का कटोरा) कहा जाता है।
अमेरिकी दम्पति छत्तीसगढ़ के बारे में जानकर तथा विभाश्री के गीत और छत्तीसगढ़ी संगीत से प्रभावित हो विभाश्री को शुभकामना देते हुए कहा -छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया ।
एक टिप्पणी भेजें